सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ

संवाद सहयोगी, चम्बा: श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व छात्र नेताओं

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 05:12 PM (IST)
सरकार की बुद्धि-शुद्धि  
के लिए किया यज्ञ

संवाद सहयोगी, चम्बा: श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व छात्र नेताओं ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया।

सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि व छात्र नेता चम्बा चौराहे पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने सबसे पहले सरकार को जगाने के लिए नारेबाजी की और उसके बाद वीसी चौराहे पर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को परिसर बनाने के मामले में जल्द निर्णय लेना चाहिए था, लेकिन सरकार सोई हुई है। वहीं दूसरी ओर 25 वें दिन क्रमिक अनशन पर विजय लक्ष्मी व लक्ष्मी रमोला बैठी। बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में भाजपा जिलामंत्री संजय नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप रावत, सभासद शिवप्रसाद उनियाल, दर्शन सिंह पोखरियाल, एसएस तोपवाल, महिपाल सजवाण, रघुवीर रावत, उदय सिंह, अरविन्द मखलोगा, सत्यानंद बिजल्वाण, गिरवीर सिंह रावत, राकेश गुनसोला, जसपाल नेगी आदि मौजूद थे।

नई टिहरी: नई टिहरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का सुमनपार्क में 28 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। सोमवार को गंगाभगत नेगी, लखवीर चौहान, मोहम्मद परवेज व चिंरजीव तिवाड़ी क्रमिक अनशन पर बैठे। छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार कैंपस के मामल में जल्द फैसला ले। क्रमिक अनशन के समर्थन में अनुज उनियाल, प्रवीन रावत, जीतराम भट्ट, योगेशपाल, अमजद खान, राजपाल मियां धरने पर बैठे।

chat bot
आपका साथी