सांसद निधि से होंगे विकास कार्य

नैनबाग: प्रखंड जौनपुर के तहत ग्राम पंचायत मोलधार की बैठक में ग्राम पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 05:05 PM (IST)
सांसद निधि से होंगे विकास कार्य

नैनबाग: प्रखंड जौनपुर के तहत ग्राम पंचायत मोलधार की बैठक में ग्राम पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गांव के सामुदायिक भवन, विद्युत शौचालय, पेयजल, मुख्य पैदल मार्ग आदि पर चर्चा कर सभी के सहयोग से विकास कार्य आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

बैठक में ग्राम प्रधान कृष्णा नौटियाल ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद अशोक एम गांगुली ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए विभिन्न मदों के तहत 28.50 लाख से सामुदायिक भवन, 12.20 लाख रूपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर व 17 लाख से खेल मैदान, 21 लाख से गांव की लाइट, रेलिंग, पैदल मार्ग आदि के लिए दिए हैं। इन पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। प्रधान ने धन उपलब्ध किए जाने पर सांसद का धन्यवाद दिया है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सोमवारी लाल नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत पवनदेवी, मदन नौटियाल, लाखी सिंह पंवार, जगमोहन सिंह, सोवन सिंह, सुमनदेव, कविता पंवार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी