काम से हटाने के विरोध में भोजन माताओं का धरना

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: विद्यालयों में नियुक्त भोजन माताओं को हटाए जाने के विरोध में भोजन माताओं ने

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 05:26 PM (IST)
काम से हटाने के विरोध  में भोजन माताओं का धरना

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: विद्यालयों में नियुक्त भोजन माताओं को हटाए जाने के विरोध में भोजन माताओं ने सोमवार से जिला शिक्षाधिकारी बेसिक के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। चेतावनी दी है कि यदि भोजन माताओं को हटाया गया तो वह आंदोलन तेज करेंगी।

उनका कहना है कि वे वर्षो से विद्यालय में भोजन माता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब उन्हें काम से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ भोजन माताओं को हटा भी दिया गया है। उन्होंने आक्रोश जताया कि जहां वर्षो पूर्व गरीब महिलाओं को छोटे से मानदेय पर रोजगार दिया गय था वो भी अब उनसे छीना जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक विद्यालय चाहे वहां बच्चों की संख्या कुछ भी क्यों न होने कम से कम दो भोजन माता आवश्यक रूप से रखी जाए, स्कूल बंद होने की दशा में उस स्कूल की भोजन माताओं को आस-पास के स्कूलों में रखा जाए। अधिक उम्र की भोजन माताओं को कार्यमुक्ति के समय सामाजिक सुरक्षा के तहत दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है उनका धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में भोजन माता कामगार यूनियन की सचिव मंजू नेगी, राजेश्वरी बेलवाल, भरोसी डोभाल, दशरथी देवी, आशा मियां, सुमति देवी, मनोदरी देवी, गोदांबरी देवी, नीलम देवी, सावित्री देवी, उमा पुंडीर, सुशीला पुंडीर, सुमति कोठारी आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी