बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल शुरू

नई टिहरी: बीएसएनएल यूनियन विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 04:24 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मियों 
की हड़ताल शुरू

नई टिहरी: बीएसएनएल यूनियन विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने वर्षो से लंबित मांगों के निराकरण न होने पर रोष जताया।

मंगलवार को बीएसएनएल कर्मियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी कर हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से मांगों के निराकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस कारण उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा। कर्मचारियों की मांग है कि बीएसएनएल को सेवा विस्तार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाए, बीएसएनएल में निदेशकों के पदों को भरा जाए। इसके अलावा बीएसएनएल को उसकी संपत्तियों को ट्रांसफर किया जाए, मजदूर विरोधी सिफारिशों को रद्द किया जाए, बीएसएनएल सीधी भर्तियों में बीस प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ दिया जाए व स्टाफ की नई भर्ती की जाए। हड़ताल पर जाने वालों में वीएस नेगी, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, प्रमोद उनियाल, एमएस रावत विनय भट्ट, अमित कुमार, कीर्तिदत्त उनियाल, एमपी उनियाल, केएन भट्ट, एसएस राणा, यशपाल, पूरण सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी