कृषि मंत्री के आश्वासन पर किया अनशन समाप्त

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर विगत आठ दिन

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 04:47 AM (IST)
कृषि मंत्री के आश्वासन पर किया अनशन समाप्त

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर विगत आठ दिनों से अस्पताल प्रांगण में अनशन पर बैठे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कृषि मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया। अनशन तोड़ने के बाद उन्हें स्वास्थ्य उपचार दिया गया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत जिला अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले आठ दिनों से अनशन पर बैठे थे। इस दौरान प्रशासन व विभाग ने उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत मौके पर पहुंचे और अनशनकारी से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर तीन दिन रेडियोलॉजिस्ट जिला अस्पताल में बैठेगा। फिजीशियन व सर्जन दो सप्ताह के भीतर नियुक्त कर दिए जाएंगे ब्लड बैंक की कार्रवाई एक महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने अस्पताल में 20 बैड शीघ्र स्वीकृत करवाने करवाने का आश्वासन किया। इसके पश्चात उन्होंने जूस पिलाकर मोहन सिंह रावत का अनशन तुड़वाया। प्रभारी मंत्री हरक सिंह ने कहा कि 31 जनवरी को कैबीनेट बैठक में सभी मांगों को शामिल कर पास कराया जाएगा। इस अवसर पर पर्यटन एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश धनै, प्रतापनगर विधायक व संसदीय सचिव विक्रम नेगी, जिलाधिकारी युगलकिशोर पंत, सीएमओ डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष बौराड़ी गंगाधर चमोली, निशा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी