संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत गबनी गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:30 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों  में युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत गबनी गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

अगस्त्यमुनि थाने के थानाध्यक्ष सुबोध ममगाईं ने बताया कि गबनी गांव में 35 वर्षीय जसपाल ¨सह पुत्र श्याम ¨सह अपने घर में अकेला रहता था। दो दिन से वह घर के बाहर नहीं दिखाई दिया, जिस पर पड़ोस में रहने वाले उसके भाई ने उसके मकान में जाकर देखा, तो उसका कमरा खुला हुआ था, जबकि दूसरा कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो जसपाल ¨सह कुंडे के सहारे रस्सी से झूल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे के कुंडे तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तथा युवक के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी