वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सकलीकरण यज्ञ शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ब्लाक ऊखीमठ के ग्राम पंचायत डुंगर सेमला के डुंगर गांव के नवनिर्मित वाराही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 07:48 PM (IST)
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सकलीकरण यज्ञ शुरू
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सकलीकरण यज्ञ शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ब्लाक ऊखीमठ के ग्राम पंचायत डुंगर सेमला के डुंगर गांव के नवनिर्मित वाराही मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय सकलीकरण महायज्ञ शुरू हो गया है। इसे लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा उत्साह बना हुआ है। ग्रामीण बड़ी संख्या में महायज्ञ में पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

डुंगर गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान एवं सामूहिक आर्थिक सहयोग से मां वाराही मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया। इस मंदिर का पुनर्निर्माण छह माह में लगभग सात लाख रुपये की लागत से हुआ। रविवार को मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिवसीय सकलीकरण महायज्ञ ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। मंदिर में आचार्य कलाधर सेमवाल, राजन सेमवाल, विनोद जमलोकी, सत्यप्रसाद सेमवाल, सर्वेश्वर सेमवाल ने वाराही देवी की सभी नित्य पूजाएं संपन्न कराने के बाद महायज्ञ की प्रक्रिया शुरू की। ब्राह्मणों ने हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर जौ, तिल व घी की आहुतियां डालनी शुरू की। वाराही मंदिर समिति के अध्यक्ष अर¨वद रावत ने बताया कि रविवार को शुरू हुए सकलीकरण यज्ञ के बाद सोमवार को जलकलश यात्रा एवं मंगलवार को पूर्णाहुति के बाद पूजा संपन्न होगी। इसके अलावा महिला मंगल दल की ओर से तीन दिनों तक भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच देवेंद्र रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष शर्मिला देवी, बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद शुक्ला, अवतार ¨सह रावत, मुकेश शुक्ला, बचन ¨सह, मनोज शुक्ला, शिव प्रसाद, मनवर रावत, सुरेंद्र रावत, हरिशंकर जोशी, दिनेश शुक्ला समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी