नामावलियां पुनरीक्षण को तिथियां हुई तय

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव के मद्देनजर जिले में समस्त विकासखंडों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:01 PM (IST)
नामावलियां पुनरीक्षण  को तिथियां हुई तय
नामावलियां पुनरीक्षण को तिथियां हुई तय

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव के मद्देनजर जिले में समस्त विकासखंडों की पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तिथियां तय कर ली गई है। जनपद स्तर पर तैनात एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार तथा बीडीओ को पंचायत निर्वाचक नामवली तैयार करने के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नोडल अधिकारी नामित हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एंव अतिरिक्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 15 अप्रैल की जाएगी। ग्राम पंचायत विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति 16 अप्रैल से 18 अप्रैल, 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त करना व लेखन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। 23 अप्रैल से 12 मई तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण करना, 13 मई से 16 मई तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 17 मई से 18 मई तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचस्थानीय चुनावालय में जमा करना, 20 मई से 16 जून तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना, 17 जून से 18 जून तक प्रारूप निर्वाचक नामवलियों के प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनाथ किए गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। 19 जून तक निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन, 20 जून से 26 जून तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर दावा एवं आपत्तियां प्राप्त कराना, 27 जून से 01 जुलाई तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियां जाचं एवं निस्तारण कराना, 2 जुलाई से 3 जुलाई तक पूरक सूची की पाण्डूलिपियां तैयार करना, 4 जुलाई से 5 जुलाई तक पूरक सूची की पाण्डूलिपियां पंचस्थानीय चुनावालय को उपलब्ध कराना, 6 जुलाई से 10 जुलाई तक पूरक सूचियों की डाटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार कराना तथा मूल सूची के साथ संलग्न कराना है। 11 जुलाई को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराना और 12 जुलाई को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी