Uttarakhand Weather: केदारनाथ समेत पूरे जनपद में छाए घने बादल, हिमाचल के राज्यपाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फंसे

रुद्रप्रयाग केदारनाथ समेत पूरे जनपद में घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है। केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला खराब होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैं। वहीं हरिद्वार में तेज आंधी और हल्की बारिश के साथ कई इलाकों की बिजली गुल है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 18 May 2023 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 18 May 2023 07:31 AM (IST)
Uttarakhand Weather: केदारनाथ समेत पूरे जनपद में छाए घने बादल, हिमाचल के राज्यपाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फंसे
केदारनाथ समेत पूरे जनपद में घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ समेत पूरे जनपद में घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है।

बता दें कि लगभग पूरे उत्तराखंड में रात तीन बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते मौसम के अनुकूल होने से आमजनों को गर्मी से निजात मिली है। इससे पहले गर्मी के चलते पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया था जिससे स्थानीय और चारधाम यात्रा के लिए आये यात्रियों की हालत पस्त थी। अभी की यहां पर कई जगह हल्की बारिश है और तापमान में काफी गिरावट भी आई है। हालांकि तेज हवाओं के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की समस्या रही।

हिमाचल के राज्यपाल जौलीग्रांट में फंसे

केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला खराब होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैं।

वहीं हरिद्वार में तेज आंधी और हल्की बारिश के साथ कई इलाकों की बिजली गुल है।

इसके अलावा ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में रात 3:00 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।

chat bot
आपका साथी