बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर दिखाया जौहर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : ऊषा फाउंडेशन के तत्वावधान में पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 06:15 PM (IST)
बच्चों ने पारंपरिक गीतों  पर नृत्य कर दिखाया जौहर
बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर दिखाया जौहर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : ऊषा फाउंडेशन के तत्वावधान में पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में फुलवारी महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की 13 फुलवारी टीमों ने प्रतिभाग कर जौहर दिखाया। डोली के साथ फुलवारी टीमों की निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से नौनिहालों में नई उमंग और उत्साह का संचार होता है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी के चैयरमैन एलएस राणा ने सभी को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि फुलवारी महोत्सव बसंत आगमन का द्योतक है। फुलवारी टीमों ने घोघा माता की डोली एवं स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ कन्या हाईस्कूल से मुख्य बाजार होते हुए मंदिर स्थल तक झांकी निकाली, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रतियोगिता में भटवाड़ी, उदयपुर, ब्राह्मणखोली, पैज, किमाणा, डुंगर सेमला, जाखणी, मंगोली, चुन्नी व प्रेमनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की टीमों ने फूलदेई से जुड़े पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर अपना जौहर दिखाया। प्रतियोगिता में गांधीनगर ने प्रथम, मस्तोली ने द्वितीय तथा डंगवाडी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजक मंडल ने सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेंद्र नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, चन्द्रमोहन उखियाल, प्रेम सिंह पुष्वाण, रजनीकांत मैठाणी, राधे लाल आर्य, कविता भट्ट, चंडी प्रसाद भट्ट, शिव शंकर लिग, जगतराम सेमवाल, खुशहाल सिंह नेगी, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, कैलाश पुष्वाण समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी