शिक्षकों की समस्याएं शीघ्र हल हो

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग अंशकालिक शिक्षकों को वरिष्ठता व नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:20 AM (IST)
शिक्षकों की समस्याएं शीघ्र हल हो
शिक्षकों की समस्याएं शीघ्र हल हो

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: अंशकालिक शिक्षकों को वरिष्ठता व नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर अंशकालिक शिक्षक संघर्ष समिति ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप राणा ने सांसद तीरथ सिंह रावत से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 1986-89 के अंशकालिक शिक्षकों को वरिष्ठता का आधार, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में नियुक्त शिक्षकों को भी पूर्ण न्याय दिया जाए। शिक्षकों के चयन क्रम में दस वर्ष की सेवा पर चयन वेतनमान दिया जाए। उन्होंने वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा से पीड़ित 15 परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की। कहा कि राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए जिन शिक्षकों ने 10 वर्ष की पूर्ण सेवा दुर्गम में नहीं दी है, उनका नाम इस सूची में नहीं भेजा जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी