फोटो-9आरडीपीपी-2 शिक्षक व जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:12 PM (IST)
फोटो-9आरडीपीपी-2
शिक्षक व जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
फोटो-9आरडीपीपी-2 शिक्षक व जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक भरत ¨सह चौधरी ने जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, उत्कृष्ट शिक्षकों व प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय में कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि विधायक भरत ¨सह चौधरी ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने बच्चों को उनके अधिकार व संरक्षण देने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव ¨सह रावत ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की प्रगति आख्या उनके सामने रखी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डीएस चौहान, पीडी काला, नारायण ¨सह बुटोला, शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिव ¨सह नेगी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डीएस रावत, गोविंद नेगी, चंडी प्रसाद चमोली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित थपलियाल, मनोज कुमार, विद्यालय की छात्रा मोनिका समेत कुल दो दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान संगीता देवी, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, डॉ. गुलाब ¨सह राणा, प्रवक्ता बीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी