तुंगनाथ घाटी के 88 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज दैड़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
तुंगनाथ घाटी के 88 मेधावी  छात्रों को किया सम्मानित
तुंगनाथ घाटी के 88 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज दैड़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सात विद्यालयों के 88 छात्रों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

राइंका दैड़ा में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिग ने कहा कि सुविचार व लक्ष्य निर्धारण के साथ छात्रों को आगे बढ़ना चाहिए। मेहनत व लगन से अध्ययन के बाद क्षेत्र का नाम रोशन करना गर्व की बात है। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा पठन-पाठन ही जीवन का आधार है। इस प्रकार के आयोजनों से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। छात्रों के साथ ही महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 70 फीसद से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका सुधा सेमवाल को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, नगर अध्यक्ष विजय राणा, एसडीएम वरुण अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, विनोद राणा, पुजारी केदारलिग, शिवशंकर लिग, आरएस पुष्पवान, प्रधानाचार्य विनोद असवाल, मीना पुंडीर, संदीप पुष्पवान, योगेंद्र नेगी, गजेंद्र करासी समेत छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी