अनुपस्थित कर्मियों से जवाब तलब

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 06:59 PM (IST)
अनुपस्थित कर्मियों से जवाब तलब

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग:

जिलाधिकारी ने शुक्रवार को धनपुर व रानीगढ़ क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालयों समेत विभिन्न सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी से गैरहाजिरी पाए गए दो कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर ने नगरासू, रतूड़ा व तिलणी क्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र तिलणी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर, ऐलोपैथिक चिकित्सालय रतूड़ा, कार्यालय साधन सहकारी समिति, एकीकृत सहकारी समिति विकास परियोजना घोलतीर तथा नगरासू-डांडाखाल-कोट मोटरमार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऐलोपैथिक चिकित्सालय रतूड़ा में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर में बच्चे बरामदे में पठन पाठन कर रहे है। इस बावत उन्होंने डीईओ बेसिक से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों के पठन-पाठन के लिए किराए के भवन लेने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र तिलणी में एक बच्चे के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए शीघ्र उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। नगरासू-डांडाखाल-कोट मोटरमार्ग के शुरुआत में कार्यदायी संस्था से पुश्ते के प्रयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। सड़क का कार्य समय पर हो। इससे जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर तहसीलदार माणिक लाल, अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश, ईई सुभाष चंद्र त्यागी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी