केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों पर असर

रुद्रप्रयाग केदारनाथ में पिछले एक सप्ताह से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से केदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 05:54 PM (IST)
केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों पर असर
केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों पर असर

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पिछले एक सप्ताह से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से केदारनाथ में यात्रा तैयारियों को लेकर चल रहे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

गुरूवार को भी केदारनाथ में बर्फबारी रुक-रुक कर पूरे दिन चलती रही। केदारनाथ में मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर में बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बर्फबारी होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि प्रशासन ने रुद्रा प्वाइंट तक बर्फ हटा दी है, लेकिन पिछले दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में दिक्कत हो रही है। वहीं गुरुवार को भी सुबह जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश हुई, जो गत रात्रि से जारी थी। दोपहर बाद कुछ हल्की धूप खिली, लेकिन मौसम काफी ठंडा बना है। बारिश के कारण ऊंचाई वाले स्थानों पर कड़ाके की काफी ठंड पड़ रही है। जबकि घाटी वाले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी