वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: राजकीय आदर्श इंटर कालेज गुप्तकाशी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:09 AM (IST)
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी  रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: राजकीय आदर्श इंटर कालेज गुप्तकाशी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि छात्रों को पठन पाठन के साथ ही सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास संभव हो सके। इसके साथ ही छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा भी निखर कर सामने आती है। छात्रों ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद गढ़वाली लोकनृत्य चैता की चैत्वाली, मैरु मुलुक, मण्डाण, घाघरा, हिमांचली गीत नाटी नाटी, गढ़वाली नाटक अंधविश्वास, कमली, देशभक्ति गीत, कवि सम्मेलन एवं योगा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिवारी ने राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिलास्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले 50 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें जतिन, अदिति एवं गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के तीन अध्यापक अश्विनी बगवाड़ी, मनमोहन कंडारी व पंकज भट्ट की ओर से विद्यालय के निर्धन छात्रों की समय-समय ड्रेस, फीस आदि की मदद की जाती है। इसके लिए तीनों शिक्षकों ने एक ग्रुप भी बना रखा है, जिसका नाम एएमपी ग्रुप रखा है। ग्रुप ने विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों के लिए साउंड सिस्टम भी दिया है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्वेता पांडे, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, प्रधानाचार्य एसएल टम्टा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी केएस राणा, सुभाष अंथवाल, राय सिंह राणा समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी