पटवारी चौकी भवन अनदेखी के चलते हो रहा खंडहर

संवाद सूत्र गुप्तकाशी विकासखण्ड ऊंखीमठ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार में निर्मित राजस्व पटवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:44 AM (IST)
पटवारी चौकी भवन अनदेखी के चलते हो रहा खंडहर
पटवारी चौकी भवन अनदेखी के चलते हो रहा खंडहर

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: विकासखण्ड ऊंखीमठ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार में निर्मित राजस्व पटवारी चौकी लमगौण्डी का भवन रख रखाव के अभाव में खंडहर हो रहा है। गुप्तकाशी में बैठ कर ही पटवारी अपने क्षेत्र के समस्त कार्यों का क्रियान्वयन कर रहे हैं। जिससे न्याय पंचायत ल्वारा के ग्रामीणों को विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनवाने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्रीय लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति खासा रोष दिख रहा है।

ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकांत शुक्ला व प्रधान दीपा जुगरान ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि जनपद गठन के बाद वर्ष 1999 को पौड़ी सांसद मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूड़ी ने न्याय पंचायत ल्वारा के अंतर्गत लमगौंडी में पटवारी चौकी की आधारशिला रखी थी। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम की ओर से भवन का निर्माण किया गया था। भवन निर्माण पर लाखों रूपये खर्च करने के बाद वर्तमान में भवन की हालत इतनी जीर्ण शीर्ण बनी हुई है। भवन के चारों ओर घास जमने से भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है। खास बात तो यह कि जब से भवन निर्माण कार्य हुआ है, तब से यहां कोई भी पटवारी इस भवन में नहीं बैठा है। सभी पटवारियों ने गुप्तकाशी से ही अपने कार्यों का क्रियान्वयन किया। जिससे दो दशकों में न्याय पंचायत ल्वारा के लमगौडी, देवली भणिग्राम, फली फसालत, ल्वारा, सल्या, तुलंगा, ल्वांणी, अन्द्रवाड़ी समेत कई गांव दस से अधिक किमी की दूरी तय कर अपने आवश्यक कार्य के लिए गुप्तकाशी जाते हैं। उन्हें समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। क्षेत्रीय ग्रामीण युवकों को स्थायी, जाति, आय, कृषक प्रमाण पत्र समेत कई प्रकार के प्रमाण पत्रों के साथ ही अन्य कार्यों को करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई बार बीडीसी, तहसील दिवस के साथ ही शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी