नदियों के किनारे पौधरोपण करने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गंगा क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:57 PM (IST)
नदियों के किनारे पौधरोपण 
करने के दिए निर्देश
नदियों के किनारे पौधरोपण करने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गंगा को स्वच्छ रखने के साथ ही नदियों किनारे पौधरोपण करने के निर्देश दिए। नगरपालिका को स्थानीय लोगों को जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समिति को नदियों के किनारे पौधरोपण करने, प्रत्येक घाट पर सुंदर व आकर्षक बोर्ड लगाने, गंगा किनारे हो रहे कटाव को रोकने के लिए चैक डेम बनवाने, सप्ताह में एक दिन वृहद स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। गोष्ठी कर लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के निर्देश दिए। समिति को जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना इस तरह तैयार करने को कहा, जिससे संपूर्ण जनपद शामिल हो सके। इसके लिए वन विभाग को सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने, गंगा घाटों में जमे रेत के उठान के लिए ¨सचाई विभाग को नीलामी टेंडर के माध्यम से रेत को उठाने तथा नगर पालिका को जेट प्रेशर के माध्यम से घाट साफ करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने शहर में पेयजल निगम श्रीनगर की ओर से निर्माणाधीन छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया गया। रूद्रा बैंड, डाट पुल, अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल के समीप बन रहे एसटीपी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् जगत ¨सह जंगली, राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, गंगा आरती के सदस्य सच्चिदानंद सेमवाल, उद्योग प्रतिनिधि पूरन ¨सह नेगी, डीडीओ एएस गुंज्याल, पीई एमए नेगी, अधिशासी अभियंता ¨सचाई पीएस बिष्ट, एसडीओ वन महिपाल ¨सह सिरोही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी