अब नंदा देवी राजजात का जिम्मा भी निम को

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:45 PM (IST)
अब नंदा देवी राजजात  का जिम्मा भी निम को

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अब तक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को प्रदेश सरकार ने नंदादेवी राजजात की तैयारियों का जिम्मा भी सौंपा है। केदारनाथ क्षेत्र में लगे निम के कई महत्वपूर्ण कर्मचारियों ने चमोली जिले का रुख कर दिया है। ऐसे में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित भी हो सकते हैं।

विगत जून माह में आई दैवीय आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की अधिकांश जिम्मेदारियां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को दी गई थी। केदारनाथ पैदल मार्ग के निर्माण हो या फिर यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाएं जुटाना, निम के उप प्रमुख अजय कोठियाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने हर कार्य बखूबी निभाया और वर्तमान समय में अब केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। केदारनाथ मंदिर के पीछे मंदाकिनी नदी का रुख बदलना हो फिर मंदाकिनी नदी कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण। यहां तक कि आपदा प्रबंधन का लेकर केदारनाथ में हेलीपैड के निर्माण में निम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब सरकार ने नंदादेवी जात यात्रा का भी जिम्मा सौंपा है। निम के कई महत्वपूर्ण कर्मचारी चमोली का रुख कर चुके हैं। अगस्त माह में शुरू होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा में कई व्यवस्थाएं अभी अधूरी हैं, रास्ते ठीक करने के साथ पड़ाव स्थलों में व्यवस्थाएं जुटाई जानी है, यह सभी काम निम को करना है। केदारनाथ में हालांकि इन दिनों बारिश है, लेकिन मौसम कार्य करने लायक है। सितंबर के महीने के बाद केदारनाथ में अधिक ठंड हो जाती है, जबकि अक्तूबर अंतिम सप्ताह में कपाट बंद हो जाएंगे। ऐसे में अब सीमित समय ही पुनर्निर्माण के कार्यो के लिए बचा हुआ है, इसलिए केदारनाथ में एक-एक दिन काफी महत्वपूर्ण है।

-----------------

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसमें नंदादेवी राज में काम करने का कोई असर नहीं पडे़गा।

कर्नल अजय कोठियाल, प्रधानाचार्य, निम।

chat bot
आपका साथी