प्रधान से टॉवर के नाम पर ठगे 32 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बांसी भरदार में गांव के प्रधान से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 32 हजा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 06:36 PM (IST)
प्रधान से टॉवर के नाम पर ठगे 32 हजार रुपये
प्रधान से टॉवर के नाम पर ठगे 32 हजार रुपये

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बांसी भरदार में गांव के प्रधान से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 32 हजार रुपये ठग लिए गए। इसी तरह, मेदनपुर के एक व्यक्ति से भी 80 हजार रुपये ठगी कर ली गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तहसील रुद्रप्रयाग के मेदनपुर निवासी नरेंद्र ¨सह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग स्थानों से एटीएम से उसके खाते से कुल 80 हजार रुपये की राशि निकाल ली। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ग्राम प्रधान बांसी भरदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि किसी इंडेक्स कंपनी के नाम पर गांव में मोबाइल टॉवर लगाए जाने के लिए उनसे रुपये मांगे गए। उन्होंने संबंधित कंपनी का कर्मचारी समझकर उसके खाते में 32 हजार 100 रुपये जमा करा दिए, लेकिन टॉवर नहीं लगाया गया। संपर्क करने पर कुछ नहीं बताया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में विवेचना शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अजय ¨सह ने बताया कि ठगी के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी