सेवानिवृत्त शिक्षक और मेधावी छात्र सम्मानित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 05:21 PM (IST)
सेवानिवृत्त शिक्षक और  मेधावी छात्र सम्मानित
सेवानिवृत्त शिक्षक और मेधावी छात्र सम्मानित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत हुए 26 शिक्षकों, 49 मेधावी छात्रों समेत उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दो छात्रों को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी सम्मानित किया गया।

अगस्त्यमुनि में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के बावजूद इन छात्रों को प्रदर्शन दिल को सकून देने वाला है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ की इस पहल का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक वर्ष 25 हजार देने की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि नपं अगस्त्यमुनि अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने बेहतर प्रदर्शन पर छात्रों को बधाई दी। संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम ¨झक्वाण ने कहा कि जनपद के संसाधन विहीन सरकारी विद्यालयों से 28 छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय, 21 छात्रों ने राजीव नवोदय विद्यालय एवं एक छात्र ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश लिया है। जबकि दो छात्रों ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में 21 सेवानिवृत्त शिक्षकों, 49 नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले मेधावी छात्रों, एक सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्र के साथ उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी करने वाले दो छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रान्तीय संरक्षक प्रेम¨सह गुसाईं, उपाध्यक्ष मगनानन्द भट्ट, महामंत्री ललित मोहन काला, सुरेन्द्र गुसाईं, वंशीधर गौड़, वीरेन्द्र कठैत, दिनेश भट्ट, अनूप सेमवाल, शिवप्रसाद भट्ट समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी