रुद्रप्रयाग के सभी 680 गांवों में 10 अगस्त से होगी रैंडम सैंप¨लग

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिलेभर के 680 गांवों में 10 अगस्त से रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:14 AM (IST)
रुद्रप्रयाग के सभी 680 गांवों में 10 अगस्त से होगी रैंडम सैंप¨लग
रुद्रप्रयाग के सभी 680 गांवों में 10 अगस्त से होगी रैंडम सैंप¨लग

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिलेभर के 680 गांवों में 10 अगस्त से रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। रुद्रप्रयाग जिले में प्रतिदिन 500 जांच का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में यहां 250 जांच की क्षमता मौजूद है। रुद्रप्रयाग में अभी तक 81 संक्रमण के केस आए हैं, यह भी 13 जिलों में सबसे कम है।

जिलाधिकारी वंदना ¨सह ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए जिले के सभी 336 ग्राम सभाओं के 680 गांवों में रैंडम सैंप¨लग शुरू की जाएगी। इसके लिए 22 टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 10 अगस्त से जांच शुरू की जानी है। कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अधिक से अधिक जांच जरूरी है। जिले में प्रतिदिन 500 जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि संक्रमण से रुद्रप्रयाग जिले को मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। रैंडम सैंप¨लग में रुद्रप्रयाग प्रदेश स्तर पर तीसरे स्थान पर है। जिले में 20500 प्रति दस लाख पर सैंप¨लग हो रही है। जिलाधिकारी वंदना ¨सह ने बताया कि हरिद्वार, ऊधम¨सह नगर, नैनीताल और देहरादून से आने वाले हर व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। अभी तक 250 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिले की सीमा चिरबटिया और खांकरा में भी बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी