समस्याओं को लेकर छात्र करेंगे अनशन

अगस्त्यमुनि : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की छात्रसंघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 07:21 PM (IST)
समस्याओं को लेकर छात्र करेंगे अनशन

अगस्त्यमुनि : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की छात्रसंघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की ओर से महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो छात्रसंघ धरना, आमरण अनशन के साथ ही हाईवे जाम करेंगे।

अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में छात्रों की बैठक हुई। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि गत दिवस जनपद दौरे पर पहुंचे सीएम हरीश रावत से मिलने जब छात्रसंघ के पदाधिकारी गए, तो उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया गया। कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी, नई फैकल्टी शुरू करने व छात्रावास का निर्माण कार्य वर्षो बाद पूरा न होना समेत कई कई मांगे शामिल थी। यह समस्या वर्षो से चल रही हैं, लेकिन इनका आज तक निराकरण नहीं हो सका। कहा कि यदि समय रहते महाविद्यालय की तमाम समस्याओं के निराकरण पर क्षेत्रीय विधायक के साथ प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं देती है, तो छात्रसंघ सभी छात्रों को साथ लेकर धरना, आमरण अनशन व हाईवे जाम करने को बाध्य होगा। बैठक में महासचिव गिरीश चौहान, वीरेन्द्र, पवन सिंह, रोहित, आशीष, रीना, पूनम, कविता, सोनम समेत कई छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी