युवा कांग्रेस ने की बजट सत्र बढ़ाने की मांग

रद्रप्रयाग आगामी मार्च माह में शुरू होने वाले बजट सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर युवा कांग्रेस न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:20 AM (IST)
युवा कांग्रेस ने की बजट  सत्र बढ़ाने की मांग
युवा कांग्रेस ने की बजट सत्र बढ़ाने की मांग

रद्रप्रयाग: आगामी मार्च माह में शुरू होने वाले बजट सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की है। इस संबंध में एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग भी की।

युवा कांग्रेस ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के सर्वागींण विकास व नीतियां निर्धारण करने में विधान सभा सत्र का अपना एक विशेष महत्व होता है, लेकिन प्रदेश में विधान सभा का सत्र संसदीय परम्परा के अनुसार न होकर सिर्फ औपचारिकता पूरी करने तक ही सीमित रहता है। यह सत्र अन्य राज्यों की तरह अधिक दिनों तक जारी रहना चाहिए। ताकि प्रदेश के विकास कार्यों पर व्यापक रूप से चर्चा की जा सके। ज्ञापन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पंकज भारती, जिलाध्यक्ष संतोष रावत, विक्रांत चौधरी, धनपाल सिंह, वीर विक्रम रावत, अमित पंवार समेत कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर है। (संस)

chat bot
आपका साथी