ग्राम प्रहरियों ने मुख्यालय में किया प्रदर्शन, नारेबाजी

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 06:55 PM (IST)
ग्राम प्रहरियों ने मुख्यालय में किया प्रदर्शन, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: सीटू से सम्बद्ध ग्राम प्रहरियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम प्रहरियों का आरोप है कि उन्हें विगत 19 माह से मानदेय तक नहीं मिल पाया है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सीटू के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरियों ने संगम बाजार से रैली का आयोजन किया। रैली मुख्य बाजार होते हुए रुद्रा बैंड तक गई। ग्राम प्रहरियों का आरोप था कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत ग्राम प्रहरियों का वेतन पांच सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए किए जाने की घोषणा की थी। पुलिस क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है। जबकि राजस्व क्षेत्र के प्रहरियों को विगत 19 माह से न तो मानदेय दिया गया, और न ही बढ़ा हुआ मानदेय दिया गया। इस बावत डीएम से भी मुलाकात की गई थी। डीएम ने ग्राम प्रहरियों को 19 माह का शेष भुगतान दिए जाने का आश्वासन दिया था। ग्राम प्रहरी मानदेय के चक्कर में तहसील और पटवारी चौकियों का चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस मौके पर सीटू के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, राजेन्द्र रावत, मंत्री का. वीरेन्द्र गोस्वामी, जसपाल रावत समेत कई ग्राम प्रहरी मौजूद थे।

------------------

chat bot
आपका साथी