प्रेरणा कोचिंग निश्शुल्क सेटर के चार विद्यार्थियों का चयन

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि में संचालित प्रेरणा कोचिंग निश्शुल्क सेटर से चार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:11 AM (IST)
प्रेरणा कोचिंग निश्शुल्क सेटर  के चार विद्यार्थियों का चयन
प्रेरणा कोचिंग निश्शुल्क सेटर के चार विद्यार्थियों का चयन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि में संचालित प्रेरणा कोचिंग निश्शुल्क सेटर से चार छात्रों का चयन सरकारी सेवाओं के लिए हुआ है। वहीं नौ छात्रों ने विभिन्न परीक्षाएं उत्तीण की हैं। कोचिग संचालन के लिए कई अधिकारियों ने अपना विशेष सहयोग दिया है।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रयासों से जिले में कोचिंग सेटर संचालित किया जा रहा है। इसमें जनपद के युवा/युवती को सरकारी सेवाओं में चयन की तैयारी कराई जा रही है। कोचिग के छात्र अरविद कठैत का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षक पद पर, आलोक डांगी व पुरुषोत्तम पुरोहित का बैंक व नवीन का रिजर्व पुलिस फोर्स में चयन हुआ है। वहीं ज्योति ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की एमए प्रवेश परीक्षा, किरन कपरवान ने बीएड प्रवेश परीक्षा व यशवीर, अमित कंडारी, निशा कैंतुरा, प्रदीप, राहुल व उमेरा ने यूटेट व सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कोचिग में सामान्य अध्ययन, हिदी व उत्तराखंड विषय की फैकल्टी है। इसके साथ ही कोचिग के सफल संचालन में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय व प्रोफेसर डॉ. चंद्रपाल, जयकृत कंडवाल व भरत सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा है।

chat bot
आपका साथी