सीटू ने धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

रुद्रप्रयाग: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:18 AM (IST)
सीटू ने धूमधाम से मनाई  सुभाष चंद्र बोस की जयंती
सीटू ने धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

रुद्रप्रयाग: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में उनके समाज हित में किए गए कार्यो को याद किया गया।

तहसील परिसर ऊखीमठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिद फौज का गठन किया था, जिसकी बदौलत देश को आजादी मिली थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जनता का विभाजन करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी सवाल शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से ध्यान हटाकर नागरिकता संशोधन कानून लाई है, जिससे पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर सीटू के जिलामंत्री वीरेंद्र गोस्वामी, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल, दौलत सिंह, जय सिंह, सरला देवी, सुनीता देवी, रोशनी नौटियाल, प्रकाश लाल, सुरेंद्र लाल समेत कई लोग उपस्थित थे। (संस)

chat bot
आपका साथी