कम वसूली पर अमीनों का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रशासनिक अधिकारी एवं राजस्व विभाग की मासिक बैठक में डीएम ने मानक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 06:30 PM (IST)
कम वसूली पर अमीनों का वेतन रोका
कम वसूली पर अमीनों का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व विभाग की मासिक बैठक में डीएम ने मानक से कम वसूली होने पर तहसीलों के संबंधित अमीनों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। एआरटीओ को समय-समय पर वाहनों की ओवरलो¨डग की चे¨कग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आपदा के तहत दी जाने वाली क्षति की पूर्ण सूचना के लिए मोबाइल एप के बारे में भी चर्चा की गई।

जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने तीनों एसडीएम को खाद्य गोदामों, गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पंप के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को दूरस्थ क्षेत्रों में एडवांस राशन उपलब्ध कराने एवं एआरटीओ को नई सड़कों को पास कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एआरटीओ को शहरी क्षेत्रों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में समय-समय पर वाहन चे¨कग के निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि दैवीय आपदा के अंतर्गत दी जाने वाली क्षति की पूर्ण सूचना मोबाइल में अपडेट किए जाने के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। एप में तहसील से दी जाने वाली सहायता की राशि, क्षति का प्रकार एवं प्रभावित व्यक्ति का नाम दर्ज किया जाएगा। इससे सूचना को आसानी से एप की सहायता से किसी भी समय देखा जा सकता है। जिले में आपदा घटित होने की स्थिति में एसडीएम और तहसीलदार को प्रभावितों को तत्काल राहत सहायता देने के लिए चेकबुक हर समय साथ रखने एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगर पंचायतों को विकास कार्यो का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम ऊखीमठ को समस्त यात्रा पड़ावों में रेनकोट की व्यवस्था उपलब्ध कराने, डीडीएमओ को केदारनाथ में स्वच्छता अभियान चलाने, सेक्टर मजिस्ट्रेट समस्त पड़ाव केदारनाथ को निरंतर पॉलीथिन उन्मूलन के लिए दुकान की चे¨कग करने, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व नगर पंचायतों को जैम पोर्टल से लाइट आदि सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम गिरीश गुणवंत, एसडीएम सदर देवानंद, जखोली देवमूर्ति यादव, ऊखीमठ गोपाल ¨सह चैहान, पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला, एआरटीओ मोहित कोठारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी