क्षेत्र पंचायत की 45 व ग्राम प्रधान के 90 पदों का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग जिले में देर शाम तक मतगणना का दौर चला। ग्राम पंचायतों के 260 पदों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:28 AM (IST)
क्षेत्र पंचायत की 45 व ग्राम प्रधान के 90 पदों का परिणाम घोषित
क्षेत्र पंचायत की 45 व ग्राम प्रधान के 90 पदों का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : जिले में देर शाम तक मतगणना का दौर चला। ग्राम पंचायतों के 260 पदों में से देर शाम तक 99 पदों पर परिणाम घोषित कर दिए गए, जबकि क्षेत्र पंचायत की कुल 103 सीटों में से 45 सीटों का परिणाम घोषित किया गया।

सोमवार सुबह तय समय पर जिले के अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व जखोली ब्लॉक मुख्यालयों में मतगणना शुरू हुई। दो घंटे बाद मतगणना के परिणाम आने शुरू हुए। जिले के तीनों ब्लॉकों में मतगणना के लिए कुल 50 टेबिलें लगाई गई थी। अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 26 टेबिल लगाई गई थी, जबकि ऊखीमठ में 10 टेबिल व जखोली में 14 टेबिल लगाई गई हैं।

वहीं ऊखीमठ में सात क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चयनित हो चुके हैं, जखोली में तीन व अगस्त्यमुनि में भी दो क्षेपंस निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं ग्राम प्रधान में जखोली विकासखंड में 20, ऊखीमठ में 18 व अगस्त्यमुनि में 28 ग्राम प्रधान निर्विरोध चयनित हो चुके हैं। जिसमें 10 प्रधान पदों के लिए कोई नामांकन न होने से यहां सीटें रिक्त हैं। तीनों ब्लॉकों में कुल 260 प्रधान की सीटों पर परिणामों की घोषणा होनी है, इसमें देर शाम तक प्रधान की 99 सीटों पर विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। शेष प्रधान, क्षेपंस व जिपंस की सीटों पर मतगणना चलती रही। जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे बढ़ता रहा, विजेता प्रत्याशियों की घोषणा होती रही। विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

जिला पंचायत सीटों पर परिणामों की घोषणा:-

ब्लॉक ऊखीमठ-

कालीमठ वार्ड- विनोद सिंह

परकंडी वार्ड- रीना देवी

----------

अगस्त्यमुनि ब्लॉक-

कंडारा वार्ड- सुमन नेगी

भीरी वार्ड - सुमंत तिवारी

सिल्ला बामण- कुलदीप कंडारी

चोपता वार्ड- सुनीता देवी

सतेराखाल वार्ड- भूपेंद्र लाल

-----------

जखोली ब्लॉक-

स्यूंर वार्ड- रेखा चौहान बुटोला

खलियाण बांगर वार्ड- मंजू सेमवाल

chat bot
आपका साथी