172 पोलिग बूथों की मत पेटियां स्ट्रांग रूम में बंद

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जखोली विकासखंड में हुए मतद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:12 AM (IST)
172 पोलिग बूथों की मत पेटियां स्ट्रांग रूम में बंद
172 पोलिग बूथों की मत पेटियां स्ट्रांग रूम में बंद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जखोली विकासखंड में हुए मतदान के बाद सभी 172 पोलिग पार्टियों ने ब्लॉक मुख्यालय में बने स्ट्रांग रूम में मत पेटियां जमा करा दी हैं। शनिवार सुबह आठ बजे से जखोली ब्लाक में पोलिग पार्टियों की ओर से मत पेटियां जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया था। नोडल अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि नजदीकी मतदेय स्थल की पोलिंग पार्टियों ने बीते शुक्रवार को ही मत पेटियां जमा करा दी थी, जबकि पूर्वी बांगर, पूर्वी व पश्चिमी भरदार, सिलगढ़, फुटगढ़ समेत दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिग पार्टियों ने शनिवार को मत पेटियां जमा कराई है। बताया कि दोपहर लगभग एक बजे तक विकासखंड के सभी 172 पोलिग बूथों की पार्टियों द्वारा मत पेटियां जमा करा दी गई। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी