आउटसोर्स कर्मियों ने दिया धरना

रुद्रप्रयाग छह माह से मानदेय न मिलने को लेकर लोनिवि के आउटसोर्स कर्मचारियों ने धरना शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 04:31 PM (IST)
आउटसोर्स कर्मियों  ने दिया धरना
आउटसोर्स कर्मियों ने दिया धरना

रुद्रप्रयाग: छह माह से मानदेय न मिलने को लेकर लोनिवि के आउटसोर्स कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है।

लोनिवि कार्यालय के सम्मुख आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित हुए, इसके बाद पिछले छह माह से मानदेय न मिलने को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गए, आउटसोर्स एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विभाग में सड़कों के अनुरक्षण के लिए पिछले वर्ष बेलदार और मेट के पदों पर आउटसोर्स के जरिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन आज तक न तो कर्मचारियों को समय पर मानदेय मिल पाया, और ना ही इनके ईपीएफ और इएसआइ की कोई जानकारी। विभागीय अधिकारी उनकी अनदेखी कर रहे हैं। वहीं जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी और मंच के मीडिया प्रभारी भगत सिंह चौहान ने धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों को समर्थन दिया। धरना देने वालों में लोनिवि आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुबोध कांत, जय प्रकाश, सुरजी देवी, आशा देवी, कादंबरी देवी, सरस्वती देवी, राजेश मिश्रा, मुकेश गैरोला, प्रेम लाल समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। (संस)

chat bot
आपका साथी