Uttarakhand में 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान शुरू, छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में किया गया जागरूक

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग ज्योति कण्डारी ने आज राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को वर्तमान समय में प्रचलित ऑपरेशन मुक्ति के तहत कई जानकारी दी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 18 May 2023 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 18 May 2023 07:56 AM (IST)
Uttarakhand में 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान शुरू, छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में किया गया जागरूक
रुद्रप्रयाग में पुलिस ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में प्रचलित ऑपरेशन मुक्ति के तहत कई जानकारी दी।

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग ज्योति कण्डारी ने आज रुद्रप्रयाग में राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को वर्तमान समय में प्रचलित 'ऑपरेशन मुक्ति' के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल शोषण, बंधुआ मजदूरी, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, साइबर अपराध से सम्बन्धित जानकारी (साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930), चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी दी।

साथ ही मानव तस्करी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। अन्त में छात्राओं के साथ अलग से गोष्ठी कर गौरा शक्ति योजना के तहत छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध व उनके बचाव के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी देते हुए आत्मरक्षा हेतु टिप्स एंड ट्रिक्स बताए गए। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर जारी हैं।

chat bot
आपका साथी