गौरीकुंड हाईवे पर पांच नवंबर से 45 दिनों के लिए वनवे ट्रैफिक

एनएच लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन की ओर से पांच नवंबर से गौरीकुंड हाईवे पर संगम बाजार स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
गौरीकुंड हाईवे पर पांच नवंबर से 45 दिनों के लिए वनवे ट्रैफिक
गौरीकुंड हाईवे पर पांच नवंबर से 45 दिनों के लिए वनवे ट्रैफिक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: एनएच लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन की ओर से पांच नवंबर से गौरीकुंड हाईवे पर संगम बाजार स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा। इसके चलते पांच नवंबर से अगले 45 दिनों तक रुद्रप्रयाग शहर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था संचालित होगी। ऐसे में केदारनाथ की ओर जाने के लिए सभी वाहनों को जवाड़ी बाईपास से ही होकर जाना पड़ेगा। अब तक केदारनाथ जाने वाले वाहन संगम बाजार से होते हुए सीधे केदारनाथ की ओर जाते हैं।

रुद्रप्रयाग शहर में साठ के दशक में बनी 60 मीटर लंबी सुरंग में ईट व कंक्रीट टूटने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। इसे लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसके ट्रीटमेंट की योजना बनाई गई। सुरंग अंदर से कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हालांकि पूर्व में भी सुरंग की मरम्मत की गई। लेकिन, सही से मरम्मत न होने के चलते यहां लगातार खतरा बना हुआ है। बरसात के दौरान तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एनएच लोनिवि खंड रुद्रप्रयाग लगभग 25 लाख खर्चकर सुरंग की क्षतिग्रस्त लाइनिग की मरम्मत करेगा। अधिशासी अभियंता जेपी त्रिपाठी ने बताया कि पांच नवंबर से सुरंग की मरम्मत शुरू की जाएगी। हालांकि यात्रा के साथ ही लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 45 दिनों तक सुरंग से ट्रैफिक बंद रहेगा। केदारघाटी जाने और यहां से आने वाले वाहनों को जवाड़ी बाईपास से होकर जाना पड़ेगा। हालांकि रुद्रप्रयाग शहर में बदरीनाथ से जाने वाले वाहन व श्रीनगर से आने वाले वाहनों की एक साथ आवाजाही कराने से जाम की स्थिति बन सकती है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुट गया है।

chat bot
आपका साथी