घर बैठे कर सकेंगे अब प्रमाणपत्रों को आवेदन

रुद्रप्रयाग जिले के नागरिकों को सेवा के अधिकार के तहत बनने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
घर बैठे कर सकेंगे अब प्रमाणपत्रों को आवेदन
घर बैठे कर सकेंगे अब प्रमाणपत्रों को आवेदन

रुद्रप्रयाग: जिले के नागरिकों को सेवा के अधिकार के तहत बनने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडें़गे। अब लोग घर बैठे ही विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान में ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर 32 सेवाएं उपलब्ध है। सभी सेवाओं को शीघ्र जिले में लागू किया जाएगा। अब निश्चित अवधि में लोगों को आनलाइन प्रमाण पत्र जारी भी सकेंगे।

शासन के निर्देशों के क्रम मे डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जनता को ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध कराने व सेवा के अधिकार के अंतर्गत अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए थे। जनसेवाओं और प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन आवेदन के लिए ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की वेबसाइट बनाई गई है, और वर्तमान में उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में 4963 जन सेवा केंद्र जनता को ऑनलाइन सेवा देने के लिए कार्य कर रहे है। जल्द ही ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में उपलब्ध सभी 32 सेवाओं को अपने जिले में लागू किया जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी