मुआवजा नहीं मिलने से व्यापारियों में आक्रोश

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग नगर पालिका रुद्रप्रयाग में ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण के चलते प्रभाि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:09 AM (IST)
मुआवजा नहीं मिलने से  व्यापारियों में आक्रोश
मुआवजा नहीं मिलने से व्यापारियों में आक्रोश

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग में ऑलवेदर रोड के चौड़ीकरण के चलते प्रभावित होने वाले व्यापारी और भवन स्वामियों को मुआवजा का भुगतान न होने से उनमें खासा रोष बना हुआ है। प्रभावितों का कहना है कि प्रशासन मुआवजा देने में काफी लेटलतीफी कर रहा है।

जिले में बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। कुछ जगहों पर तो प्रशासन ने मुआवजा वितरण की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल सका है। रुद्रप्रयाग नगर में सड़क चौड़ीकरण का काम गतिमान है, और चौड़ीकरण से कई भवन और दुकानें प्रभावित भी हो रही है, लेकिन प्रभावितों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। स्थानीय व्यापारी अखिल काला, डॉ. अमित रतूड़ी, विपिन वर्मा, रामलाल चौधरी का कहना है कि काफी समय से उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजे का भुगतान न होने से उनमें काफी आक्रोश है। कहा कि यदि शीघ्र उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि नगर में चिह्नित लोगों के भवन और दुकान को लेकर नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है। नगर पालिका से सूची मिलने और अन्य शासकीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रभावितों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा। कई स्थानों पर मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी