ग्रामीणों को दायित्वधारी ने दिया समाधान का भरोसा

संवाद सूत्र, जखोली : वन पंचायत सलाहकार दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने जखोली विकासखंड के पौंठी, ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:09 AM (IST)
ग्रामीणों को दायित्वधारी ने दिया समाधान का भरोसा
ग्रामीणों को दायित्वधारी ने दिया समाधान का भरोसा

संवाद सूत्र, जखोली : वन पंचायत सलाहकार दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने जखोली विकासखंड के पौंठी, ह्यूना, बरसिर, मयाली, बैनोली आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके निस्तारण के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने वन पंचायत सलाहकार के समक्ष पेयजल, यातायात, विद्युत और प्रवासियों के रोजगार को लेकर समस्याएं रखी। इस पर उन्होंने मौके से अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर उचित कार्रवाई करने का कहा। कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासियों को रोजगार देने के लिए बड़े स्तर पर रोजगार परख योजनाएं शुरू कर रही है। इसका लाभ प्रवासी उठाएं। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग जाखणी के गेस्ट हाउस में कार्यकत्र्ताओं की बैठक लेते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को बूथ, शक्ति केंद्रों व मंडल स्तर पर मनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। इससे पूर्व दायित्वधारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद थपलियाल व बरसिर के पूर्व प्रधान स्व. खुशहाल सिंह रावत के घर जाकर उनके निधन पर शोक संवेदना जताई। इस अवसर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, जिपं प्रतिनिधि चिरंजी प्रसाद सेमवाल, भाजपा उपाध्यक्ष सम्पूर्णानंद सेमवाल, हनुमान रावत, भजन गहरवार, अनूप सेमवाल सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी