मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्य बनाने पर दिया जोर

संवाद सूत्र, अगस्त्यमुनि : मेला समिति की बैठक में अगस्त्यमुनि में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लगने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 05:09 PM (IST)
मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्य बनाने पर दिया जोर
मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्य बनाने पर दिया जोर

संवाद सूत्र, अगस्त्यमुनि : मेला समिति की बैठक में अगस्त्यमुनि में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लगने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले को इस वर्ष भव्य बनाने पर जोर दिया गया। मेले को लेकर मेला समिति तैयारियों में जुट गई है।

अगस्त्यमुनि नगर पंचायत सभागार में बैठक के दौरान इस वर्ष मेला आठ से 13 नवंबर तक मनाने का निर्णय लिया। बैठक में विगत वर्ष हुए मेले का आय-व्यय का लेखा जोखा रखा गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मेले को अधिक आकर्षित बनाने के लिए और भी संसाधन जुटाने होंगे। इसके लिए विभिन्न उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें मेले में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, संसाधन जुटाने के लिए इस बार भी लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। कहा कि संसाधन जुटाने में आम जनता एवं बच्चों के हितों का ध्यान भी रखा जाना आवश्यक है। निवर्तमान नपं अध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि यह सबका मेला है और मेले में सभी का सहयोग लेकर इसे भव्य बनाया जाए। मेला कमेटी ने इस वर्ष मेले के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन करने का निर्णय लिया। जिसमें मेले के इतिहास से लेकर स्थानीय पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में लोक गायक एवं अन्य कलाकारों की ओर रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। मेले में क्षेत्र के विद्यालयों की सहभागिता के लिए जूनियर एवं सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। बैठक में मेला संयोजक विक्रम नेगी, सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, रंगकर्मी गिरीश बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन रौतेला, सचिव अनिल कोठियाल, श्रीनंद जमलोकी, अनसूया प्रसाद बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी