मोटरमार्ग पर भूधसाव से कई नाली भूमि बर्बाद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : थाती बडमा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन कोटीबैंड-थाती बडमा मोटरमाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 10:28 PM (IST)
मोटरमार्ग पर भूधसाव से कई नाली भूमि बर्बाद
मोटरमार्ग पर भूधसाव से कई नाली भूमि बर्बाद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : थाती बडमा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन कोटीबैंड-थाती बडमा मोटरमार्ग पर लगातार हो रहे भूधसाव से कई नाली सिंचित भूमि बर्बाद हो गई है। इसके अलावा सड़क के ऊपर बने आवासीय मकानों को भी खतरा बना हुआ है। जिससे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को यातायात सुविधा के लिए बना मोटरमार्ग अब उनके लिए सिर दर्द बना हुआ है। ग्रामीणों ने मोटरमार्ग की हालत नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

लोनिवि रुद्रप्रयाग के अंतर्गत वर्ष 2015-16 क्षेत्र के थाती, मुनादेवल, सेम, डंगवाल समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के लिए निर्माणाधीन कोटीबैंड-थाती बडमा मोटरमार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों के ¨सचित भूमि के बीच से गुजरने वाले इस मोटरमार्ग से कई नाली भूमि भूधसाव के चलते बर्बाद हो गई है। मोटरमार्ग के ऊपरी हिस्से पर बने आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अपने स्थापनाकाल से इस मार्ग पर भूधंसाव शुरू हो गया था। तब से अब तक जैसे-तैसे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। बीते वर्ष बरसात में 30 मीटर मार्ग पूरी तरह धंसने से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। थाती बडमा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग के संबंध में शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार हो रहे भूधसाव से क्षेत्र के दिनेश लाल पुत्र छोटा लाल का आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। कहा कि जिलाधिकारी से भी उक्त मोटरमार्ग की शिकायत व स्थलीय निरीक्षण करने एवं क्षेत्रीय विधायक को भी यथास्थिति से अवगत कराया जा चुका है। भूधसाव के चलते यहां पर मार्ग चलने लायक तक नहीं है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद पड़ी हुई है।

chat bot
आपका साथी