खेल महाकुभ से उभारेंगे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं: डीएम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को खेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 07:02 PM (IST)
खेल महाकुभ से उभारेंगे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं: डीएम
खेल महाकुभ से उभारेंगे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं: डीएम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को उभारा जा सके।

जिला सभागार में खेल महाकुंभ-2018 संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर को सामने लाने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल महाकुंभ 2018 के आयोजन की तैयारी युवा कल्याण विभाग करेगा।

जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने बताया कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सभी स्कूलों में आवेदन पत्र भेजे गए हैं। समितियों को गठन भी कर लिया गया है। खेल महाकुंभ में दिव्यांग पुरूष व महिलाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी