अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन

रुद्रप्रयाग: बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण की ओर से प्राथमिक विद्यालय बेलनी में बेटी बचाओ, बेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:06 PM (IST)
अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन
अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन

रुद्रप्रयाग: बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण की ओर से प्राथमिक विद्यालय बेलनी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी की कन्याओं को अष्टमी के अवसर पर प्रसाद में पूरी, हलवा, चने के साथ ही टिफिन एवं दक्षिणा दी गई।

प्राथमिक विद्यालय बेलनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में बालकों की तुलना में बालिकाओं का अनुपात कम है। जबकि उत्तराखंड के कई जनपदों का अनुपात काफी अच्छा है। जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग भी शामिल है। समाज के सभी परिवारों को समझना होगा कि बेटा-बेटी दोनों समान हैं। कहा आज भी मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग बेटे के लालच में कन्या भ्रूण हत्या तक अपराध कर डालते हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षित कर सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस अवसर पर एआरटीओ मोहित कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (संस)

chat bot
आपका साथी