अतिक्रमण को लेकर चलाया अभियान

रुद्रप्रयाग आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं एवं नगर में अतिक्रमण को लेकर राजस्व पुलिस प्रशास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:36 AM (IST)
अतिक्रमण को लेकर  चलाया अभियान
अतिक्रमण को लेकर चलाया अभियान

रुद्रप्रयाग : आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं एवं नगर में अतिक्रमण को लेकर राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों को सड़क किनारे एवं नालियों के ऊपर रखे सामान को शीघ्र हटाने को कहा। साथ ही सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर नोटिस भी चस्पा किए गए।

मंगलवार को सदर एसडीएम बृजेश तिवारी व सीओ जीएल कोहली के नेतृत्व में नगर पालिका रुद्रप्रयाग के मकड़ी बाजार, मुख्य बाजार, नए बस स्टेशन व सुविधानगर समेत कई स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। कई स्थानों पर व्यापारियों से सड़क किनारे व नालियों के ऊपर लगाए गए सामान को हटवाया। चेतावनी भी दी गई कि नालियों के ऊपर किसी भी सूरत में सामान न लगाया जाए। अन्यथा संबंधित व्यापारी का चालान काटा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। बाजारों में जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान नालियों एवं सड़क किनारे सामान रखा मिला, तो संबंधित का चालान काटा जाएगा। इसके लिए समय-समय पर नगर पालिका को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। (संस)

chat bot
आपका साथी