होलियारों के गीतों से दर्शक हुए आनंदित

रुद्रप्रयाग : कलश साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग और तिलवाड़ा में बैठकी होली का आयोजन क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:25 PM (IST)
होलियारों के गीतों से   दर्शक हुए आनंदित
होलियारों के गीतों से दर्शक हुए आनंदित

रुद्रप्रयाग : कलश साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग और तिलवाड़ा में बैठकी होली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होलियारों ने होली के सुंदर और मनभावन गीत गाकर दर्शकों को आनंदित कर दिया।

नगर रुद्रप्रयाग के नए बस अड्डे में होली मिलन और बैठकी होली में होलियारों ने कैले बांधनी चीर ओ रघुनंदन, पनिया भरन मत जा गुजरिया, ओहो मोहन गिरधारी, होली में रंग लगावन, शिव के मन में ही बसे काशी समेत कई सुंदर गीत एवं कविताओं के माध्यम से सभी को खूब गुदगुदाया। इसके बाद तिलवाड़ा में भी बैठकी होली का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, चंद्रशेखर पुरोहित, केशव डोभाल, भरत रावत, विवेक बंसल, सुरेश गैरोला, जसपाल भारती, कृष्णानंद डिमरी, हेमंत चौकियाल, अंशुल जगवाण, महावीर जगवाण समेत कई लोग मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी