मताधिकार को निर्भीकता से उपयोग करने पर जोर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) की गोष्ठी में सदस्यों से मताधिकार को निर्भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 05:15 PM (IST)
मताधिकार को निर्भीकता  से उपयोग करने पर जोर
मताधिकार को निर्भीकता से उपयोग करने पर जोर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) की गोष्ठी में सदस्यों से मताधिकार को निर्भीकता और बिना किसी डर के उपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।

कोतवाली सोनप्रयाग परिसर में आयोजित गोष्ठी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सीओ ने बताया कि मोबाइल का नेटवर्क अब हर कोने में पहुंच गया, इसी प्रकार से नए प्रकार का अपराध यानि साइबर अपराध भी हर जगह अपनी पैठ बना रहा। उन्होंने सदस्यों से मोबाइल पर आने वाली हर काल से सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी भी प्रकार की लाटरी या कुछ भी इनाम जीतने का प्रलोभन पर कभी भी विश्वास न करें। इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न हो जाए जिससे आपको आर्थिक धोखाधड़ी का सामना करना पड़े। यदि पूरी सावधानी बरतने पर भी साइबर ठगी के शिकार होते है, तो 155260 पर काल कर इसकी जानकारी दें।

कोविड संक्रमण पुन: बढ़़ने से सभी लोगों को सतर्क एवं जागरूक रहने को कहा गया। सभी कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के साथ ही मास्क पहनें, हाथ धोए या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी गौरीकुंड ललित मोहन भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली सोनप्रयाग प्रदीप कुमार समेत भगत सिंह रावत, अशोक कुनियाल, दिलवर सिंह चौहान, शिव प्रसाद गैरोला, धर्मेन्द्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी