डॉ. प्रतिभा का असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में गेस्ट फैकल्टी के रूप में क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 05:28 PM (IST)
डॉ. प्रतिभा का असिस्टेंट  प्रोफेसर के लिए चयन
डॉ. प्रतिभा का असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत डॉ. प्रतिभा बलूनी का चयन वनस्पति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी है।

वर्ष 2017 में लोक सेवा आयोग की ओर से महाविद्यालयों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान पद के लिए सीधी भर्ती को चयन परीक्षा का आयोजन किया था। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार बीती 13 और 14 सितंबर को हुआ, जिसमें श्रेष्ठता क्रम में सफल घोषित अभ्यर्थियों की सूची घोषित की गई। वनस्पति विज्ञान विषय में डॉ. प्रतिभा बलूनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. प्रतिभा ने साक्षात्कार में 75.19 अंक प्राप्त किए। डॉ. प्रतिभा मूल रूप से पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के र्धिन्द्रवाड़ा गांव से है। डॉ. प्रतिभा की शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई। बीएससी गुरु रामराय कालेज, एमएससी डीएवीपीजी कालेज देहरादून से किया और इसके बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से वनस्पति विज्ञान विषय में पीएचडी की। वर्ष 2015 से वह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। इस उपलब्धि पर पौड़ी परिसर निदेशक एके डोबरियाल, कुलपति एवी भट्ट, सीएम शर्मा, डॉ. जीएन बलूनी, डॉ. हरीओम बहुगुणा, डॉ. कमलावती चमोली आदि प्रोफेसरों ने खुशी व्यक्त की। डॉ. प्रतिभा बलूनी के पति डॉ. पंकज बहुगुणा भी वर्तमान में अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी