डीएम ने जमीन में बैठकर छात्रों को पढ़ाई गणित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 06:53 PM (IST)
डीएम ने जमीन में बैठकर छात्रों को पढ़ाई गणित
डीएम ने जमीन में बैठकर छात्रों को पढ़ाई गणित

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कई विद्यालयों में छात्रों के साथ जमीन में बैठकर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों की ओर से सवालों का जवाब न मिलने पर डीएम ने शिक्षकों से मेहनत करने को कहा।

मंगलवार को विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणिगुह का औचक निरीक्षण कर डीएम ने प्रधानाध्यापक के कक्ष में जाकर अध्यापक व छात्रों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विद्यालय में दो शिक्षक एवं 36 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। जिसमें से 27 उपस्थित पाए गए। डीएम ने कक्षा पांच के बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर गणित में आयात, भिन्न एवं परिमाप के बारे में पढ़ाया। डीएम ने राइंका मणिगुह में जाकर उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। डीएम ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में पूछा, लेकिन अधिकतर छात्र पूछे गए सवालों का जबाव नहीं दे पाए। इस पर डीएम ने अध्यापकों से छात्र पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा। इसके बाद जिलाधिकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल्यू का औचक निरीक्षण इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. रमेश ¨सह नितवाल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एसएस वर्मा समेत कई अधिकारी व ग्रामीण भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी