32 दुकान व भवनों का ध्वस्तीकरण आज से

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ऑलवेदर रोड के तहत शहर रुद्रप्रयाग बनने वाले नए डाटपुल की जद में आने वाली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 05:37 PM (IST)
32 दुकान व भवनों का ध्वस्तीकरण आज से
32 दुकान व भवनों का ध्वस्तीकरण आज से

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ऑलवेदर रोड के तहत शहर रुद्रप्रयाग बनने वाले नए डाटपुल की जद में आने वाली 32 दुकान व भवनों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रविवार से शुरू की जाएगी। इसके बाद नए डाटपुल निर्माण का विधिवत कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्य बाजार में 12 मीटर चौड़ाई से बनने वाली पुलिया निर्माण मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने एसडीएम, पुलिस, परिवहन विभाग को नए पुल के निर्माण तक ट्रैफिक व्यवस्था को डाइवर्ट करने के निर्देश दिए। कहा कि पुराने पुल व उससे लगने वाले लगभग 32 दुकान व भवनों की ध्वस्तिकरण का कार्य रविवार से प्रारम्भ कर दिया जाएगा जिसके संबंध मे भवन स्वामी व दुकानदारों को पूर्व मे भी सूचित किया जा चुका है। बताया कि रविवार से विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था पुलिस व परिवहन विभाग से की गई। वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में बस व टैक्सी यूनियन की सहमति ले ली गई है। अब सभी वाहनों को बस अड्डे से होकर जाना होगा तथा बस अड्डे में खडे़ होने वाले वाहनों को बस अड्डे की पार्किग में खड़े रहने की सुविधा दी जाएगी। एनएच के सहायक अभियंता मनन पांडे ने बताया कि नए पुल से यातायात और सुगम होगा तथा ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगा। बताया कि 12 मीटर चौड़े नए पुल को मार्च अंत तक पूरा कर दिया जाएगा। बैठक में एसपी नवनीत सिंह, एसडीएम सदर वृजेश तिवारी, टीटीओ संगीता भट्ट, डीएचओ योगेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी