माउंटेन बाईकिग की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज-2019 माउंटे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:32 AM (IST)
माउंटेन बाईकिग की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
माउंटेन बाईकिग की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज-2019 माउंटेन बाइकिंग के आयोजन के सम्बन्ध बैठक ली। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बाइकिंग के लिए ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, माउंटेन बाइकिंग में प्रयुक्त मोटर मार्ग की स्थिति, डाइवर्जन प्वाइंट्स, न्यूटेशन प्वाइंटस, फिनिसिंग प्वाइन्ट पर वालंटियर्स की तैनाती तथा मुख्य मार्ग की साफ-सफाई की व्यवस्था आदि अन्य बिन्दु पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज-2019 (माउंटेन बाइकिंग) आगामी 21 अप्रैल को जनपद में वाया नगरासू-रतूडा-रुद्रप्रयाग पहुंचेगी, दिनांक 22 अप्रैल को प्रात: रुद्रप्रयाग से वाया तिलवाडा-मयाली-चिरबटिया होते हुए टिहरी को जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, प्रभारी अधिकारी मायादत्त जोशी, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, सहायक सम्भागीय अधिकारी संगीता भट्ट, अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी