वैष्णो देवी यात्रा पर गई टीम ने दिया प्रस्तुतीकरण

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग केदारनाथ यात्रा को वैष्णो देवी की तर्ज पर संचालित करने के लिए जिले क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
वैष्णो देवी यात्रा पर गई  टीम ने दिया प्रस्तुतीकरण
वैष्णो देवी यात्रा पर गई टीम ने दिया प्रस्तुतीकरण

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को वैष्णो देवी की तर्ज पर संचालित करने के लिए जिले के आठ विभागों की टीम वैष्णो देवी यात्रा को गई थी। उन्होंने छह दिवसीय भ्रमण के दौरान यात्रा व्यवस्थाओं पर किए अध्ययन का मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रस्तुतीकरण किया गया।

केदारनाथ यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए। टीम में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, नगर पालिका, स्वजल, जल संस्थान, उरेडा विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रामबाड़ा वैकल्पिक मार्ग में लीद से कम्पोस्ट खाद्य तैयार करने को गड्ढे बनाने, जिसमें लीद इकठ्ठा कर कम्पोस्ट बनाई जा सके। घोड़े खच्चरों के लिए भीमबली के समीप स्थाई संरचना बनाने के लिए प्राक्थलन तैयार करने, एसडीएम उखीमठ को स्थानीय लोगों के माध्यम से विभिन्न पड़ावों पर मसाज प्वाइंट बनाने के लिए होमवर्क कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। आगामी यात्रा मे सभी हेली कंपनियों को अनिवार्य रूप से अपनी एंबुलेंस रखनी होगी जो कि हेली रेस्क्यू वाले यात्रियों को अस्पताल पहुंचाएगी, सभी घोड़े-खच्चर-डंडी-कंडी संचालको की यूनिफॉर्म रहेगी जिससे आसानी से उनकी पहचान हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह, सीडीओ सरदार सिंह, एडीएम अरविद पांडेय, सीएमओ डॉ. एसके झा, एसडीएम ऊखीमठ वरुण, जखोली एसडीएम एननएस नगन्याल, सुधीर कुमार, सीओजी एल कोहली, दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी