आपदा के दौरान बचाव के तरीके बताए

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 09:05 PM (IST)
आपदा के दौरान बचाव के तरीके बताए

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: आपदा के संबंध में जागरूक करने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने जिला मुख्यालय में जागरुकता अभियान चलाया। इसमें आपदा के दौरान बचने के उपाय बताने के साथ ही आपदा में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में जानकारी दी।

जिला प्रशासन की पहल पर जिला मुख्यालय स्थित हनुमान चौक पर आयोजित आपदा जागरूकता कार्यक्रम में एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर गोपी चंद्र शाह के नेतृत्व में टीम ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को भूंकप, बाढ़, भूस्खलन जैसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में एनडीआरएफ की ओर से आपदा के दौरान प्रयोग करने वाले औजारों के बारे में भी बताया गया। जिसमें लाईफ डिटेक्टर टाईप-1 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस डिटेक्टर में छह सेंसर लगे होते है। इस यंत्र का प्रयोग कर भवनों के अंदर जिंदा व्यक्ति का पता लगाया जा सकता है। इससे फंसे हुए व्यक्ति से बातचीत भी की जा सकती है। जनपद में एनडीआरएफ का यह एक पहला जनजागरुकता कार्यक्रम था। लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक डेमो देखा तथा इनकी जानकारी भी ली। इस अवसर पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र, अखिलेश सिंह, आरआर कुमार, विपिन रावत, नवल किशोर, वी राणा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी