शिक्षा के गतिरोध पीएम विद्या चैनलों से किया जाएगा दूर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कोविड संक्रमण के कारण विद्यालयों में आए शैक्षिक गतिरोध को दूर करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:57 PM (IST)
शिक्षा के गतिरोध पीएम विद्या चैनलों से किया जाएगा दूर
शिक्षा के गतिरोध पीएम विद्या चैनलों से किया जाएगा दूर

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: कोविड संक्रमण के कारण विद्यालयों में आए शैक्षिक गतिरोध को दूर करने के लिए पीएम विद्या चैनलों के माध्यम से दूर किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में आनलाइन मोड में बैठकों का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा ने जनपद के शासकीय विद्यालयों के एसएमसी व एसएमडीसी, पीटीए सदस्यों के संवेधीकरण को दो दिवसीय तीनों फेरों में आनलाइन मोड में बैठकों का आयोजन किया गया। पीएम विद्या चैनलों के संबंध में संस्थान के संकाय सदस्य प्रदीप रंजन चमोली ने कहा कि कक्षा एक से 12 तक के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए एक चैनल पर केबिल व डीटीएच चैनल के माध्यम से शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते है। प्रतिदिन चार घंटे के नए शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते है। जिनकी उसी दिन पांच बार पुनरावृत्ति की जाती है। कोविड 19 की पृष्ठ भूमि में आनलाइन शिक्षण की सीमित पहुंच के कारण तथा आंशिक आनलाइन व आफलाइन शिक्षण में छात्र शिक्षक संवाद के सीमित अवसरों के कारण वास्तविक कक्षा शिक्षण के समान प्रभावी सिद्ध नहीं हो पाए है। इस परिस्थिति में टेलीविजन एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों के सम्मुख लगभग वास्तविक कक्षा शिक्षण का अनुभव प्रस्तुत कर सकता है। संदर्भदाता संस्थान की संकाय सदस्य रूचिना पुरी ने कहा कि नई कक्षा में बच्चों की शिक्षा तय करने में शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य समन्वय आवश्यक है। परीक्षा परिणाम अथवा किसी भी अन्य गुणों में बच्चों की आपस में तुलना नहीं की जानी चाहिए। तकनीकी पक्ष अनिल चौकियाल, संकाय सदस्य दीपक रावत ने संभाला। इस मौके पर प्राचार्य हरि बल्लभ डिमरी ने बच्चों के सर्वागीण विकास में शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य सहयोग पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह ने किया

chat bot
आपका साथी